फिरोजपुर: शहरी क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब विधायक भुल्लर बाढ़ का जायजा लेने के लिए धीरा घारा गांव के पास में पहुंचे थे। इस दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल आ रही थी। जिस पर महिला और एक बच्चा सवार था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक की गाड़ी के ड्राइवर ने टक्कर से बचने के लिए अचानक गाड़ी मोड़ दी। जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी खेतों में जाकर पलट गई। गाड़ी पलटने से घटनास्थल पर अफरा-तफरी माहौल बन गया। गनीमत रही है कि विधायक भुल्लर को कोई चोट नहीं आई।
जिसके बाद लोगों की मदद से विधायक को बाहर निकाला गया। हालांकि मोटरसाइकिल पर सवार महिला और बच्चा इस हादसे में घायल हो गए। विधायक भुल्लर ने मानवीय कर्तव्य निभाते हुए घायलों को तुरंत गाड़ी में बिठाकर अस्पताल में पहुंचाया। जहा दोनों का इलाज चल रहा है।