इंदौरः टू-व्हीलर का पंचर लगाने जा रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सीसीटीवी भी सामने आई है। घटना सोमवार दोपहर जनता क्वार्टर क्षेत्र में हुई। यहीं रहने वाला एक 27 वर्षीय युवक एक्टिवा पंचर होने पर उसे घर से 300 मीटर दूर स्थित दुकान पर पंचर लगाने निकला था। पैदल धक्का देकर एक्टिवा को ले जाते हुए अचानक वह कुछ देर के लिए रुका और नीचे गिर गया।
Activa को पंचर लगाने जा रहे युवक को आया Heart Attack, मौतhttps://t.co/TbBvxVSY1N#heartattack #latest #viralvideo #sensitivecontent #viralreel #CCTV #died #indore pic.twitter.com/GaMZQHmCnL
— Encounter India (@Encounter_India) December 2, 2025
फिर दोबारा नहीं उठा। कुछ लोगों का ध्यान गया तो उन्होंने उसे उठाया। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान विनीत पिता संजय जनता क्वार्टर के रूप में हुई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया। उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक सामने आया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।