हाथरसः उत्तर प्रदेश राज्य के हाथरस जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर अपने घर की छत पर तिरंगा लहराते समय एक नोजवान बिजली की तारों की चपेट में आ गया।जिसकी करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे में 19 साल के युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी दुकान की छत पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए चढ़ा था, तभी वो ऊपर से गुजर रहे बिजली की लाइन की चपेट में आ गया ओर इसी दोरान करंट लगने से वह छत से नीचे गिर गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।