छत्तीसगढ़ः बलौदाबाजार में सोमवार रात एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। घटना सोमवार रात करीब 2 बजे की है। परिवार गिधपुरी के तेलासी गांव का निवासी है। वे अपनी 17 साल की बेटी सुषमा कमल की तबीयत खराब होने के कारण खपरी गांव में एक बैगा (झाड़-फूंक करने वाले) के पास जा रहे थे। परिवार की क्रूजर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी।
इस दौरान कुछ सदस्य गाड़ी से उतर गए थे, जबकि अधिकांश गाड़ी में ही बैठे थे। इसी दौरान, रेत लेने चिखली घाट की ओर जा रही एक टिप्पर ने पीछे से खड़ी क्रूजर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रूजर सड़क से उतरकर खेत में जा पलटी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी।
हादसे में शांति बाई कमल (70 साल) और युगल किशोर कमल (18 साल) की मौत हो गई। जबकि ज्योति कमल (25), नेहा कमल (21), संतोष, भूषण, जोगेंद्र (21) और उमा भारती (21) घायल हुए है। इनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।