टोंकः तेज रफ्तार थार ने एक स्कूटी सवार एमबीए स्टूडेंट को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक उछलकर सड़क पर जा गिरा। हादसे के बाद थार सवार व्यक्ति घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, नलीन जैन (25) गुडगांव में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। कुछ दिनों पहले ही वह टोंक आया था। उसके पिता भागचंद जैन की बड़ा कुआं स्थित सब्जी मंडी के पास किराने की दुकान है। नलीन शाम को पिता की दुकान पर उनकी मदद के लिए गया हुआ था। रात को वह दुकान से घर लौट रहा था। इस दौरान कांग्रेस ऑफिस के सामने बने कट से गली में मुड़ रहा था। इस दौरान रॉन्ग साइड से आई थार ने जोरदार टक्कर मार दी।
कार की स्पीड इतनी तेज थी कि नलीन उछलकर सड़क पर जा गिरा और स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। स्कूटी के पार्ट्स सड़क पर बिखर गए थे। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग दौड़कर आए और घायल नलीन को हॉस्पिटल पहुंचाया। उसके कमर में अंदरूनी चोट आई है। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि थार का ड्राइवर रॉन्ग साइड में गाड़ी चला रहा था और तेज रफ्तार में घंटाघर से बड़ा कुआं की तरफ जा रहा था।
कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि थार का ड्राइवर और मालिक अभी सामने नहीं आए हैं। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। थार के शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी। गाड़ी किसी होटल वाले की बताई जा रही है। मामले की जांच जारी है।