नई दिल्ली: भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारत के विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य ताकत की झलक दिखा रहा है। इस दौरान हाल ही में बनाई गई सैन्य इकाईयों, ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किए गए प्रमुख हथियार प्रणालियों के मॉडल भी प्रदर्शित किए जा रहे है। यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हैं।
कर्तव्य पथ पर होने वाला यह कार्यक्रम वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने की थीम पर आधारित है। इसकी अगुवाई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की। यह समारोह सुबह 10:30 बजे से शुरु हुआ है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में जाकर शहीदों सैनिकों को श्रद्धांजलि देने से हुआ है। इसके बाद राष्ट्रपति द्रैपदी मुर्मू और मुख्य अतिथि राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की सुरक्षा में पारंपरिक बग्घी में कर्तव्य पथ पर पहुंचे।
राष्ट्रगान के साथ फहराया गया तिरंगा झंडा
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके बाद स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन से दी गई। 21 तोपों की गूंजदार सलामी के साथ राष्ट्रगान हुआ। इसके अलावा 129 हेलिकॉप्टर यूनिट के चार एमआई-17 1वी हेलिकॉप्टरों ने ध्वज फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए पुष्प वर्षा की। इस हेलिकॉप्टर फॉर्मेशनल का नेतृत्व ग्रूप कैप्टन आलोक अहलावत ने किया। कर्तव्य पथ के ऊपर प्रहार फॉर्मेशन में उड़ान भरी गई। इसमें भारतीय सेना का एक ध्रूव एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लेकर उड़ा। इसके साथ ही भारतीय सेना का रुद्र एएलएच डब्ल्यूएसआई और भारतीय वायुसेना का एएलम मार्क- हेलिकॉप्टर भी शामिल था। राजपूत रेजिमेंट ने भी कर्तव्य पथ पर मार्च किया और ड्रोन वॉरफेयर और सूर्यास्त्र की झलक नजर आई। ये वो हथियार हैं जिनका इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया गया था।
A moment of pride as the Tricolour unfurls at Kartavya Path with the National Anthem.#Modi #Nayanthara Har Har Mahadev #Mammootty #EuropeanUnion #DroupadiMurmu #kartavyapath #RepublicDay #RepublicDayIndia #RepublicDayParade2026 pic.twitter.com/IhYLiXXrnR
— Encounter India (@Encounter_India) January 26, 2026
यूरोपीय संघ का दस्ता हुआ शामिल
कर्तव्य पथ पर यूरोपीय संघ का दास्ता भी परेड में शामिल हुआ। यूरोपीय संघ का सैन्य प्रतिनिधित्व ईयू मिलिट्री स्टाफ के डायरेक्टर जनरल की ओर से कर्नल फ्रेडरिक साइमोन स्प्रुइट ने किया जो एक जिप्सी में सवार थे।
पंजाब की दिखी खास झलक
कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान पंजाब की खास झलक नजर आई। इस झांकी में पंजाब की खास झलक नजर आई। इसको दो हिस्सों ट्रैक्टर और ट्रेलर में तैयार की गई है। ट्रैक्टर के आगे बना हाथ का निशान मानवता, दया और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इसके साथ घुमता हुआ एक ओंकार का चिन्ह यह संदेश देता है कि ईश्वर एक है और पूरी सृष्टि एक सूत्र में बंधी है।
View this post on Instagram