नोएडाः नोएडा में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। दरअसल, सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरोला चौकी से महज़ 500 मीटर की दूरी पर देर रात पेट्रोल पंप पर बेखौफ दबंगों ने जमकर तांडव किया। मिली जानकारी के अनुसार बरौला चौकी से आगे 500 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप पर कर्मी और बाइक सवार ग्राहक में विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की बाइक सवार दो युवकों और पेट्रोल पंप कर्मी में मारपीट शुरू हो गई।
पुलिस चौकी से महज़ 500 मीटर दूर पेट्रोल पंप कर्मचारी पर बाइक सवार ने जमकर बरसाते ला ठी-डं डे pic.twitter.com/jPT1WlG1eu
— Encounter India (@Encounter_India) October 21, 2025
जिसके बाद बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की लाठी-डंडों, लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक धमकी देते हुए भाग गए। घटना देर रात 12 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ युवक बाइक में पेट्रोल भरवाने आए थे, इसी दौरान किसी बात पर उनकी पंप कर्मचारी से कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि युवकों ने मारपीट शुरू कर दी।
उधर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो का संज्ञान लेकर सेक्टर-49 थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल, मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह दबंग युवक खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरोला चौकी पुलिस से सिर्फ कुछ दूरी पर यह घटना हुई, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची।