खंडवाः शहर में आज सुबह 3 घरों में आग लगने का मामला सामने आया है जिससे एक किसान जिंदा जल गया। आग लगने के दौरान वह घर में अकेला था। 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना ग्राम सक्तापुर में सुबह करीब 7 बजे की है। पुलिस के मुताबिक, गांव में सभी सो रहे थे। आग और धुआं देखकर 2 घरों के लोग जाग गए और जान बचाकर बाहर निकल आए, लेकिन तीसरे घर में 50 वर्षीय सूरज राठौर अकेले थे जो अंदर ही फंसे रह गए और आग की चपेट में आकर झुलस गए।
जानकारी देते सक्तापुर के सरपंच सुनिल राठौर ने बताया कि गांव के तेली राठौर समाज के 3 घरों में आग लगी है। सभी परिवार खेती-किसानी से जुड़े हुए हैं। सुबह 7 बजे परिवार के कुछ लोग बाड़े तरफ चले गए थे। वहीं, कुछ सो रहे थे। दो घरों में सोए हुए लोगों को तो उठा लिया था, लेकिन एक घर में सूरज का ध्यान नहीं रहा, वो आग की चपेट में आकर जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूरज घर में अकेला था। उसकी मां कुछ दिनों से बेटी के घर इंदौर गई हुई है।
टीआई विकास खिंची ने बताया कि सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। आग बुझाने के लिए मूंदी, पुनासा, ओंकारेश्वर और संत सिंगाजी थर्मल प्लांट से कुल 6 फायर ब्रिगेड बुलाई गईं। घरों में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।