भिवाड़ीः खुशखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार देर रात एक अगरबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। प्लॉट नंबर F-638 पर स्थित तिरुपति इंडस्ट्री नामक इस फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। दमकलकर्मियों ने रातभर की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग बुधवार देर रात करीब 2 बजे लगी।
खुशखेड़ा फायर स्टेशन के ड्राइवर अनूप सिंह के अनुसार आग फैक्ट्री के तीसरे फ्लोर पर लगी थी, जो अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाने का काम करती है। आग तेजी से पूरे परिसर में फैल गई, जिससे आसपास की फैक्ट्रियों में भी हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रीको भिवाड़ी, खुशखेड़ा और टपूकड़ा से दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। रात 2 बजे से सुबह 8 बजे तक करीब 40 से अधिक दमकल गाडिय़ां आग बुझाने के काम में लगी रहीं। दमकलकर्मियों ने आग को कंपनी के दूसरे हिस्सों और आसपास की फैक्ट्रियों में फैलने से रोका।
अनूप सिंह ने बताया कि अगरबत्ती बनाने का बुरादा कई जगह गांठ के रूप में पड़ा हुआ है, जो बार-बार सुलग रहा है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। आग से फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है। नुकसान का सही आकलन आग पूरी तरह बुझने के बाद ही किया जा सकेगा। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।