शाहजहांपुरः जिले के अलियापुर बरनावा गांव में एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है जहां, एक झोपड़ी में आग लगने से बुजुर्ग रामपाल की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी देते बेटों ने बताया कि उनके मकान के सामने एक झोपड़ी हैं जिसमें उनके पिता 68 वर्षीय रामपाल सोते थे। बीती रात खाना खाने के बाद वे अपने पिता को झोपड़ी में लिटाकर अपने घर आ गए थे। इसके ठीक आधे घंटे बाद उन्हें बाहर से शोर सुनाई दिया। जब वे बाहर निकले तो देखा कि झोपड़ी में भीषण आग लगी हुई थी। बेटों और स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वे रामपाल को झोपड़ी से बाहर नहीं निकाल पाए। आग पर काबू पाने के बाद अंदर रामपाल का जला हुआ शव मिला। शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवार के सदस्यों से घटना के संबंध में पूछताछ की। मृतक रामपाल अपने तीन विवाहित बेटों उमेश कुमार, दिनेश कुमार और अनेक के साथ रहते थे। बेटे उमेश ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने का कोई स्पष्ट कारण नहीं था और उन्हें नहीं पता कि आग कैसे लगी। पुलिस की जांच जारी है।