बिलासपुरः जिले के शनिचरी बाजार में बुधवार रात ढाई बजे भीषण आग लग गई। आग की वजह से करीब 22 दुकानें जलकर राख हो गई। शनिचरी बाजार में तेल, कॉस्मेटिक, किराना समेत कई दुकानें आग की चपेट में आई। घटना की सूचना पाकर पहुंची दमकल की संयुक्त टीम ने 3-4 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाजार की गलियां तंग होने की वजह से आग पर काबू पाने पुलिस, प्रशासन और दमकल की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग से 50-60 लाख के नुकसान का अनुमान है।
जानकारी के मुताबिक दुकान नंबर 5 और 6 से तेज लपटें उठी। मनिहारी सामान की दुकानों में आग फैलने लगी। SDRF टीम ने मोर्चा संभाला और सुबह तक राहत-बचाव कार्य जारी रहा, हालांकि, जब तक आग बुझी, दुकानें जलकर खाक हो गईं। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है। दरअसल, शनिचरी मार्केट बहुत सघन है, जहां दमकल की पहुंच नहीं है। घने दुकानों के बीच धधकती आग में नगर सेना के जवानों ने फायर बिग्रेड से पानी की बौछारें मारकर आग को काबू में करने का प्रयास किया।
शुरुआत में दो दमकल की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग तेजी से फैल रही थी। ऐसे में पहले आग को फैलने से रोका गया, जिसके बाद एक्स्ट्रा दमकल मंगाकर दुकानों में लगी आग बुझाई गई। देर रात से दमकल कर्मी सुबह तक जुटे रहे। आग से करीब 50 से 60 लाख रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है।