पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने किए सम्मानित,दी शुभकामनाएं
ऊना /सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के विभिन्न गांवों से 68 शिव भक्तों का एक विशाल जत्था सोमवार को हरिद्वार के लिए रवाना हुआ, जहां से वे पवित्र गंगा जल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकलेंगे। इस अवसर पर कुटलैहड़ क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने सभी शिव भक्तों को सम्मानित किया और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारे सनातन धर्म की जीवंतता और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत गर्व का है, जब हमारे युवा और श्रद्धालु राजनीतिक मतभेद भुलाकर धर्म और आस्था की सेवा में समर्पित हो रहे हैं। भुट्टो ने कहा कि कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह सनातन संस्कृति की जड़ों को मजबूत करने का माध्यम है। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की कि सभी भक्तों की यात्रा मंगलमय और सुरक्षित हो। इस जत्थे के प्रमुख अभय सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जुलाई को हरिद्वार से कांवड़ यात्रा की औपचारिक शुरुआत की जाएगी। राणा ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तगण पूरे श्रद्धा भाव से गंगाजल लेकर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि इस धार्मिक यात्रा का समापन 21 जुलाई को सोलह सिंगी धार के प्रसिद्ध चौमुखा महादेव मंदिर में होगा, जहां रात भर जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह और आस्था का भाव देखने को मिला। जयकारों और भक्ति गीतों के साथ रवाना हुए शिव भक्तों ने स्थानीय लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर स्थानीय जनता और धार्मिक संगठनों ने कांवड़ियों को फूल माला पहनाकर रवाना किया और उनकी सुखद यात्रा की कामना की। यात्रा को लेकर सुरक्षा, स्वास्थ्य और भोजन की विशेष व्यवस्थाएं रास्ते में होती हैं। बही इस आयोजकों की ओर से कहा गया कि पूरे मार्ग में कांवड़ियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह कांवड़ यात्रा न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट करती है, बल्कि यह सामाजिक एकता, सहयोग और अनुशासन का भी प्रतीक बन गई है। बंगाणा क्षेत्र के शिव भक्तों की यह पहल निश्चित रूप से आने वाले समय में और लोगों को प्रेरित करेगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़, सूरम सिंह,सतीश धीमान,राजेश कुमार,सोमनाथ,रिशु बनियाल के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।