इंदौरः पैसेंजर ट्रेन में एक युवती बेहोशी की हालत में मिली। जिसके गले, छाती और हाथों पर कई कट के निशान थे और कपड़ों पर भी खून लगा हुआ था। युवती को बेसुध हालत में देख यात्रियों ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन को सूचित किया। ट्रेन के शुजालपुर पहुंचने पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने महिला स्टाफ की मौजूदगी में बच्ची को उतारा और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉ. रामसरिया ने बताया कि हर 10-15 मिनट में होश आने पर लड़की ‘मुझे बचा लो’ चिल्लाती है। उसका प्राथमिक मेडिकल परीक्षण किया गया है। फिलहाल उसके साथ कुछ गलत होने के संकेत नहीं मिले हैं। शरीर पर कई जगह ब्लेड जैसी धारदार चीज से काटने के घाव हैं। वह बहुत डरी हुई है। इलाज किया जा रहा है। वहीं, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया।