भोपालः बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। बैरागढ़ कला स्थित महाकाल कॉलोनी में देर रात बदमाश ने घर के बाहर खड़ी दो कारों में आग लगा दी। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक युवक संदिग्ध अवस्था में कॉलोनी में प्रवेश करता दिखाई देता है। उसके हाथ में ज्वलनशील पदार्थ से भरा डिब्बा भी नजर आ रहा है। कुछ ही देर बाद उसने वहां खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
सुनील विश्वकर्मा के घर के बाहर खड़ी बलेनो कार में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची खजूरी थाना पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस संदिग्ध की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी है। लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।