अजमेरः शहर में एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जहां, ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कार उसमें घुस गई जिससे कार सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई। कार को लड़की चला रही थी। टक्कर के बाद कार के एयरबैग भी खुल गए, लेकिन दोनों बच नहीं पाए। हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों घूमने के लिए राजस्थान आए थे। मृतकों की पहचान दीपक नागर (21) पुत्र उदयवीर सिंह निवासी दुजाना, दादरी, जिला गौतमबुध नगर, उतरप्रदेश तथा तान्या यादव (22) पुत्री शिवराम यादव निवासी मकान नंबर 17 कमला नगर पुलिस थाना विजयनगर दिल्ली के रूप में हुई है।
जानकारी देते नसीराबाद सीओ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को सुबह करीब सवा 5 बजे नसीराबाद की ओर से किशनगढ़ की तरफ जा रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे पीछे चल रही कार ट्रेलर में घुस गई। खेड़ा चौराहे पर हुए हादसे में कार सवार युवक -युवती की मौत हो गई। युवक उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और युवती दिल्ली की रहने वाली थी। दोनों घूमने के लिए राजस्थान आए थे। परिजन को सूचना कर दी गई है। परिजन के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दोनों के शव श्रीनगर अस्पताल में रखवाए गए हैं। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस तलाश कर रही है।