भीलवाड़ाः खाटू श्यामजी के दर्शन कर लौट रहे परिवार की बोलेरो गाड़ी हाईवे पर पुल की सुरक्षा दीवार से बुरी तरह टकराने का मामला सामने आया है। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटा-बहू और 2 पोते घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा आसींद में नेशनल हाईवे 148-D पर आज सुबह करीब 5:30 बजे हुआ।
जानकारी देते शंभूगढ़ एसएचओ मोतीलाल रायका ने बताया कि कार सवार सभी लोग खाटू श्यामजी (सीकर) के दर्शन करने गए थे। वहां से लौटते समय शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के दुल्हेपुरा चौराहे और बालापुरा पेट्रोल के बीच हाईवे पर हादसा हो गया। नीलगाय के अचानक सामने आने से कार बेकाबू होकर पुल की सुरक्षा दीवार से टकरा गई। गाड़ी सुरक्षा दीवार से टकराकर रुक गई, जिससे नीचे गिरने से बच गई, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि भीलवाड़ा जिले के करेड़ा क्षेत्र के डोट खेड़ा निवासी शांति लाल (55) और उनकी पत्नी पुष्पा देवी (50) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटा राकेश (32), बहू सीमा (31), पोता अंशुल (5) और अभिषेक (3) घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची शंभूगढ़ पुलिस चारों को आसींद सीएचसी लेकर गई, जहां शांति लाल और उनकी पत्नी पुष्पा को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायल बेटा और बहू का इलाज अस्पताल में चल रहा है।