पंचकूला: बरवाला अली टाउन के पास स्कूल बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी है। बाइक सवार की इस टक्कर में मौत हो गई है। मृतक की पहचान क्रषांत (19) पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव बटवाल के तौर पर हुई है। हादसे की जानकारी देते हुए बरवाला चौंकी इंचार्ज गुरपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी।
क्रषांत अपनी फैक्ट्री से नाइट ड्यूटी कर अपनी स्पलेंडर बाइक से घर बटवाल बरवाला जा रहा था। इसी दौरान एक स्कूल बस ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से क्रषांत गंभीर तौर पर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको सेक्टर-6 के अस्पताल में ले जाया गया परंतु वहां पर उसकी मौत हो गई। मौके पर बरवाला के चौंकी इंचार्ज गुरपाल सिंह पहुंचे और बॉडी का पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी परिजनों को सौंप दी है।