जालंधर: माडल टाउन के पास लिंक रोड में शुक्रवार शाम 14 साल का बच्चा घर का सामान लेने के लिए बाजार गया लेकिन वह लौटा नहीं। बच्चे के परिवार ने थाना छह में शिकायत दी लेकिन कार्रवाई ना होने पर परिवार ने शनिवार मसंद चौक में धरना लगा कर पुलिस के खिलाफ रोष जाहिर किया। धरने के दौरान लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा और राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया।
मॉडल टाउन के पास लिंक रोड की रहने वाली अनुराधा ने बताया कि उसका बेटा सिद्धार्थ शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे घर से सामान लेने के लिए बाहर गया, लेकिन वापिस नहीं लौटा, जिसके बाद उन्होंने आस पास और रिश्तेदारों के घरों में बच्चे को ढूंढा लेकिन बच्चा नहीं मिला। उन्होंने बच्चे के लापता होने की शिकायत थाना छह पुलिस को दी। शिकायत को एक दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने बच्चे का कोई पता नहीं किया, इसके बाद कार्रवाई न होते देख वह रिश्तेदारों व इलाका निवासियों के साथ पुलिस के खिलाफ रोष जाहिर करने के लिए मसंद चौक में पहुंचे और मजबूरी में उन्हें चौक में धरना देना पड़ा।
