सहरसाः कोसी नदी मेें डूबने से एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपांशु कुमार के रूप में हुई है। वह 8वीं कक्षा का छात्र था और तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना वीरवार दोपहर की है। दीपांशु स्कूल से लौटकर अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित घोघसम घाट पर नहाने गया था।
नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते लापता हो गया। मौके पर मौजूद दोस्तों ने शोर मचाया और ग्रामीणों को बुलाया। गांववालों ने भी अपनी तरफ से बच्चे को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसकी सूचना भी फौरन पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब 7 घंटे तक ग्रामीणों और एसडीआरएफ की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद शव को नदी से बाहर निकाला जा सका। बेटे की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।