जालंधर के दो लुटेरों को युवतियों ने 150 एटीएम सहित किया काबू

जालंधर के दो लुटेरों को युवतियों ने 150 एटीएम सहित किया काबू

होशियारपुरः लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने के मामले में युवतियों ने जालंधर के रहने वाले दो लुटेरों को काबू किया है। मामला सेशन चौक रेलवे स्टेशन रोड का है। जहां पीएनबी बैंक के सामने एटीएम से पैसे निकालकर बाहर निकल रहे दो लुटेरों को होशियारपुर के मोहल्ला तुलसी नगर (फतेहगढ़ चुंगी रोड) की 3 बहनों ने काबू किया। जिसके बाद उक्त युवतियों ने काबू किए लुटेरों को वहां पर जमा हुई भीड़ के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार लुटेरे उक्त बहनों का पैसे निकालते समय एटीएम कार्ड बदल कर फरार हो गए थे। जिसके बाद युवतियां उनका पीछा कर रहीं थी। इसी जैसे ही पीएनबी बैंक के एटीएम रूम से जब उनके खाते से 7500 रुपए निकले तो उन्होंने दोनों आरोपियों को रंगे हाथ काबू कर लिया।

आरोपियों की पहचान दीपक कुमार उर्फ दीपू निवासी हरदियाल नगर और राज कुमार निवासी गांव चौक उपकार, जालंधर के रूप में हुई है। घटना की सूचना थाना सिटी की पुलिस को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लुटेरों को थाने ले गई और उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। काबू किए गए दोनों लुटेरों से पुलिस को मौके पर ही 150 के करीब एटीएम कार्ड मिले थे जो अलग-अलग लोगों से चतुराई से हासिल कर लाखों रुपए उनके खतों से उड़ाए गए हैं। पुलिस दोनों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से बैंक एटीएम ठगी, लूटपाट और चोरी की वारदातों का सुराग मिलेगा।