1.220 किग्रा भूक्की सहित ट्रक चालक पकड़ा 

1.220 किग्रा भूक्की सहित ट्रक चालक पकड़ा 

जोल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार के एक्शन से माफिया में हड़कंप

ऊना/सुशील पंडित : बंगाणा थाने के अंतर्गत आती जोल पोस्ट के प्रभारी प्रदीप कुमार के एक्शन से माफिया जगत में हड़कंप मचा हुआ है। इस पोस्ट के अंतर्गत आने वाला इलाका पहाड़ों से घिरा पड़ा है। यहां अवैध कटान, अवैध शराब, अवैध शिकार और नशे की तस्करी जोरों पर है। इसलिए माफिया पर अगर एक्शन होता है तो यहां के समाज को बड़ी राहत मिलेगी। यहां की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसने से बच सकती है। इसी माफिया पर एक्शन के लिए जोल पुलिस पोस्ट के प्रभारी प्रदीप कुमार रोजाना फील्ड में उतर रहे हैं और लगातार एक्शन जारी है।

रविवार को पंजाब और यूपी के तीन लोग एक टैपों में जब ठूंस ठूंसकर आठ भैंसों को बूचड़खाने में ले जा रहे थे तब आधी रात को उन्हें दबोच लिया गया। प्रदीप कुमार रोजाना अपनी टीम सहित तलमेहड़ा भिंडला टकोली सोहारी, बैरियां, बडूही, चौकीमन्यार, अम्बेहडा के दौरे पर रहते हैं। मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे के करीब जोल चौक पर एक ट्रक संख्या ( एच पी 72ए-5447) को तलाशी के लिए रोका तो उसमें मकरैड गांव के ड्राइवर गुरबक्श पुत्र बंसी लाल के पास पोलीथीन के तीन पैकेट पकड़े गए। उनमें 1.220 किग्रा भूक्की पाई गई। लगातार सख्ती बरतने वाले प्रदीप कुमार से जंगलों से लकड़ी चुराने वाले वन माफिया में भी खौफ का माहौल है। जोल इलाके में कानून व्यवस्था को सुचारु ढंग से लागू करने पर उन्हें समाज से भी पूरा सहयोग मिल रहा है।