नई दिल्ली : विश्व कप में आज भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है। लखनऊ में होने वाले इस मैच में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है. जहां इंग्लैंड की टीम मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन है, वहीं भारत दो बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुका है। इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाहें होंगी। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वह लगातार पांच मैच जीत चुकी है। अब भारतीय टीम आज (29 अक्टूबर) इंग्लैंड का सामना करने जा रही है।
भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाहें होंगी। लखनऊ की पिच स्पिनर्स के मुफीद मानी जाती है। ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जा सकता है। अश्विन के खेलने की स्थिति में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है।