मानसा : जेलों में मोबाइल के इस्तेमाल पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से लिए गए सो-मोटो से सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की आस जागी है। बलकौर सिंह ने कहा कि 14 दिसंबर को जेल से लॉरेंस के इंटरव्यू मामले में उम्मीद है जज साहिब अच्छा फैसला देंगे। जिससे इस बुराई पर थोड़ी बहुत रोक लगने की आस जगेगी।रविवार को गांव मूसा में इकट्ठे हुए सिद्धू मूसेवाला के फैंस से बातचीत करते हुए बलकौर सिंह ने लोगों को बुराई व गैंगस्टर वाद के खिलाफ खड़े होने की अपील भी की। उन्होंने कहा- “मरना सभी ने है, अगर गोली खाकर मरे तो उनका नाम कहीं लिखा तो जाएगा”।
बलकौर सिंह ने कहा कि जेलों में जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मेरे बेटे के कातिल से 9 महीनों में 4 बार फोन पकड़े जा चुके हैं। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि जेलों के अंदर के हालात क्या हैं। अपराधी अंदर जाकर सेफ हो जाते हैं और अंदर बैठ लोगों के बच्चों को मारने की प्लानिंग करते हैं।
दोषियों ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाल दिए। आज तक वे वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं, लेकिन उन्हें बंद करने का सरकार ने कोई कोई फैसला नहीं किया। मेरे बच्चे का SYL गीत 24 घंटे में बंद कर दिया। जेल से बहुत बड़ा नैक्सस चल रहा है। बलकौर सिंह ने कहा कि सरकार व लीडर इस गैंगस्टरवाद के खिलाफ बहुत कम बोलते हैं। शायद उन्हें डर होगा। राजस्थान में गोगामेड़ी का कत्ल कर दिया गया। आगे भी किसी और समुदाय के लीडरों पर ये हमले करवाएंगे।
जेलों में बैठ ये सरकारी अधिकारियों से फिरौती मांगते हैं। पिछली सरकारों के समय हमारे बठिंडा में कुछ मलाई वाली पोस्टें थी। इन पोस्टों के लिए उन्होंने लीडरों को लड़ते देखा, लेकिन आज इन पोस्टों पर कोई आने को तैयार नहीं। क्योंकि फिरौती की कॉल आती है। बच्चे की फोटो दिखाते हैं। ये हालात पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर की है। पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार व सीएम चुप हैं। जेल मंत्री सीएम हैं। मैं नहीं कहता पहले राम राज चलता था, लेकिन अब सब सिस्टम से पूरी ऊपर की बात हो गई।