बंगाणा में रोड सेफ्टी क्लब की बैठक सम्पन्न, रोड़ सेफ्टी ने फ्री लगाया स्वास्थ्य शिविर 

बंगाणा में रोड सेफ्टी क्लब की बैठक सम्पन्न, रोड़ सेफ्टी ने फ्री लगाया स्वास्थ्य शिविर 

बंगाणा में करीव 60 लोगों का हुआ फ्री चैकअप


एएसआई रविन्द्र ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ


ऊना/सुशील पंडित: उपमण्डल बंगाणा के थाना बंगाणा की रोड़ सेफ्टी बैठक बंगाणा पंचायत घर में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता एएसआई रविन्द्र कुमार ने की। बहीं स्थानीय पंचायत प्रधान विजय शर्मा,उपप्रधान अजय शर्मा, कांस्टेबल राजेश कुमार,रणबीर सिंह व ट्रैफिक इंचार्ज जसबीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। टैक्सी स्टैंड बंगाणा के चालकों व वाज़ार के दुकानदारों, अन्य गणमान्य लोगों को यातायात नियमों बारे जागरूक किया। एएसआई रविन्द्र कुमार ने दो पहिया वाहनों अन्य गाड़ियों को उचित स्थल पर पार्किंग करने की हिदायत दी। ताकि बाजार में जाम की स्थिति उत्पन न हो। बहीं दो पहिया वाहन बाहन चालकों को हैलमेट लगाने की हिदायत दी। और सभी बाहन चालकों को स्पीड लिमिट के साथ चलना ओर हर यातायात नियमों के पालन करने के आदेश दिए। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके। 


बंगाणा पंचायत घर मे रोड़ सेफ्टी क्लब द्वारा स्वास्थ्य कैम्प भी लगाया गया। जिसमें बाजार एवं चालकों सहित 60 से ज्यादा लोगो ने फ्री स्वस्थ्य सुविधा ली। इस स्वास्थ्य शिविर में रक्तचाप आंखों का चैकअप व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं फ्री रही। स्थानीय प्रधान विजय शर्मा ने बंगाणा पुलिस अधिकारीयों व रोड़ सेफ्टी क्लब के सदस्यों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि जनता को जागरूक करने के लिए ऐसे शिविरों का होना जरूरी है। ताकि जनता और खास कर युवा वर्ग यातायात नियमों के बारे जागरूक हो सके । विजय शर्मा ने कहा कि आज का युवा नशे के साथ साथ यातयात नियमों की धज्जियां उड़ा कर जीवन को खराब कर रहा है। इसलिए अगर हर माह पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे आयोजन ओर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं। तो जनता को फ्री स्वस्थ्य सुविधायों सहित यातायात नियमों की जानकारी भी मिलती रहेगी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ पारुल शर्मा,डॉ निधि, डॉ करिश्मा,रमेश कुमार,राजेश शर्मा, तरुण कुमार व अन्य करीब 90 लोगों ने भाग लिया।