राजीव चौहान को लघु उद्योग भारती के बद्दी चैप्टर की कमान

राजीव चौहान को लघु उद्योग भारती के बद्दी चैप्टर की कमान
 सीता राम महासचिव, मुकेश मल्होत्रा उपाध्यक्ष, दीपक कुमार कोषाध्यक्ष व विजय चंदेल मीडिया प्रभारी नियुक्त 
 संगठन का विस्तार और लघु उद्योगों की समस्याओं के निवारण को करूंगा काम : राजीव 
बददी/सचिन बैंसल: लघु उद्योग भारती के बद्दी चैप्टर का मंगलवार को सर्वसम्मति से गठन किया गया। लघु उद्योग भारती के  राष्ट्रीय महासचिव विक्रम बिंदल की अध्यक्षता में राजीव चौहान को एलयूबी के बद्दी चैप्टर की कमान सौंपी गई। वहीं सीता राम को महासचिव, दीपक कुमार को कोषाध्यक्ष, डॉक्टर मुकेश मल्होत्रा, धर्मपाल गोयल व सोनू नेगी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि पत्रकार व उद्योगपति विजय चंदेल को बद्दी चैप्टर के मीडिया प्रभारी की कमान सौंपी गई। राजेश बंसल को बद्दी इकाई के संरक्षक का दायित्व सौंपा गया। वहीं कार्तिक सिपहिया, ईशान सूद व अमित को सहसचिव नियुक्त किया गया। जबकि नवीन, संजय वर्मा, समिन्द्र, दिनेश अग्रवाल को कार्यकारणी में शामिल किया गया। इस दौरान 8 नए उद्योगों ने लघु उद्योग भारती की सदस्यता ग्रहण की। 
इस मौके पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष हरबंस पटियाला, महासचिव संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रकाश वर्मा, बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री पियूष शर्मा, एलबी यादव, एनके शर्मा, कार्तिक, ईशान, संदीप, दीपक, सुरेंद्र विष्ट, रमेश चौहान, सतीश सेठी, डीपी गोयल, दिनेश, प्रशांत, नीरज, प्रताप, तारा चंद, सुनील धीमान, मनोज राणा, जीत सिंह, दिनेश गुप्ता, अमित, संजय सिंह, बीएम वर्मा, विपिन वर्मा, राजेश बंसल, हांडा नंद झा, बलबीर ठाकुर समेत भारी संख्या में उधमी उपस्थित रहे।