लुधियानाः टिब्बा पुल के पास एक आढ़ती की स्विफ्ट कार नहर में गिरने का मामला सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि नहर में पानी कम था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। जिसके कारण ड्राइवर कार को कंट्रोल नहीं कर पाया और कार नहर में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद कार में सवार करीब 2 से 3 लोगों को बाहर निकाला गया। पूछताछ में सामने आया कि कार आढ़ती राजपाल की है। मिली जानकारी के मुताबिक कार लुधियाना की ओर जा रही थी। अचानक गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने के कारण यह हादसा हो गया।
वहीं आस-पास के लोगों ने नहर में गिरी कार को देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया। राहगीरों ने रस्सी की मदद से कार को बाहर निकाला। कार के अंदर पानी जाने की वजह से काफी नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे दोराहा के एसएचओ विजय कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर मुलाजिम भेज दिए थे। किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। कार में सभी लोग सुरक्षित थे। लोगों की मदद से कार को बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने कहाकि नहर में पानी कम होने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।