पंजाबः घर के बाहर खड़ी महिला से सोने की चेन छीनकर लुटेरे फरार

पंजाबः घर के बाहर खड़ी महिला से सोने की चेन छीनकर लुटेरे फरार

रोपड़ः पंजाब में क्राइम की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला रोपड़ के बस अड्डे के पास से सामने आया है। जहां पैदल जा रही बुजुर्ग महिला से पर्स छीनकर लुटेरे फरार हो गए। वहींआज हुई घटना के बारे में व्यापारी शक्ति त्रिपाठी की मां ने बताया कि वे अपने घर के बाहर खड़े थे और मोटरसाइकिल पर दो लोग उनके पास रुके और अचानक लुटेरों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और भाग गये। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक 4 दिन पहले भी एक दफ्तर से बाहर से चोर दिन दहाड़े एक्टिवा चोरी करके ले गए थे। 4 दिन बाद हुई दूसरी वारदात से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

वहीं इस मामले को लेकर वरिष्ठ अकाली नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा और स्थानीय व्यापारियों ने इन परिस्थितियों की निंदा करते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। डॉ. चीमा ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर से बाहर भी सुरक्षित नहीं है और महिलाएं अकेले बाहर नहीं निकल सकती हैं। घरों और दफ्तरों के सामने खड़े स्कूटर चोरी हो रहे हैं। लूटपाट की यह पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन न तो ऐसी घटनाएं रुक रही हैं और न ही ये लुटेरे काबू में आ रहे हैं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। जांच कर जल्द ही लुटेरों तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है।