पंजाबः चाईना डोर के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 750 गट्टू सहित 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः चाईना डोर के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 750 गट्टू सहित 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

गुरदासपुरः खूनी चाइना डोर ने कई इंसानों की जान ले ली है और कईयों को यह खूनी डोर घायल कर चुकी है। वहीं कई पशु-पक्षी भी इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। पंजाब सरकार द्वारा चाईना डोर को बैन किया गया है। इस दौरान इस डोर के खिलाफ सजा और जुर्माना के निर्देश भी दिए जा चुके है। लेकिन उसके बावजूद सरेआम चाईना डोर बिक रही है। 

वहीं चाइना डोर के खिलाफ गुरदासपुर पुलिस एक बार फिर सख्त हो गई है और इस डोर के खिलाफ फिर से पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। चाईना डोर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीआईएस स्टाफ की पुलिस ने 2 अलग-अलग दुकानों पर छापेमारी कर 750 गट्टू चाइना डोर बरामद की। इसी के साथ पुलिस ने 2 दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर कपिल कौशल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गीता भवन रोड पर महाजन पतंग भंडार में दुकानदार द्वारा चाइना डोर बेची जा रही है, जिस पर सरकार द्वारा पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई हुई है। जिस पर सीआईए स्टाफ की टीम ने छापा मारकर महाजन पतंग भंडार से 550 गट्टू बरामद किए। जब ​​इस दुकानदार से सीआईए स्टाफ ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ये गट्टू झूलाना महल के सुनील कुमार नाम के दुकानदार से लिए थे।

सीआईए स्टाफ की टीम ने जब झुलना महल में सुनील कुमार की दुकान पर छापा मारा तो वहां से 200 चाइना डोर गुट्टू भी बरामद किए गए। सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर कपिल कौशल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चाइना डोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने नौजवानों से भी अपील की है कि उन्हें चाईना डोर के साथ पतंग ना उड़ाए। क्योंकि कानून मेें हुई शोध के अनुसार चाईना डोर के खिलाफ पतंग उड़ाना गैरकानूनी है।