पंजाबः किसानों ने स्पीकर के घर और DSP के दफ्तर का किया घेराव, देखें वीडियो

पंजाबः किसानों ने स्पीकर के घर और DSP के दफ्तर का किया घेराव, देखें वीडियो

कोटकपूराः भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने स्पीकर कुलतार संधवा के घर बाहर धरना लगा दिया। वहीं दूसरी ओर किसानों द्वारा डीएसपी के दफ्तर का घेराव कर मेन रोड जाम किया गया। दरअसल, जत्थेबंदी नेताओ के खिलाफ SC एक्ट के तहत केस दर्ज किए जाने पर रोष जताया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जत्थेबंदी ने पिछले साल पैसे लेकर विदेश ना भेजने पर इमिग्रेशन सेंटर के खिलाफ धरना लगाया था। जहां पर आपसी विवाद के मामले में पुलिस ने जत्थेबंदी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। यूनियन का आरोप है कि पुलिस ने इमिग्रेशन सेंटर का पक्ष पूरा करते हुए जत्थेबंदी नेताओं पर झूठा केस दर्ज किया है। जिसके रोष में आज किसान यूनियन फतेह ने साथियों सहित डीएसपी के दफ्तर का घेराव कर मेन रोड जाम कर दिया।

वहीं दूसरी ओर पंजाब में नशे के विरोध में किसानों द्वारा स्पीकर कुलतार संधवा के घर के आगे धरना लगाया गया। इस दौरान किसान नेता जसपाल नंगल ने कहा कि पंजाब में चिट्टे का रोष जारी है। इसे रोकने और सरकारों को जगाने के लिए यह धरना दिया जा रहा है। किसानों ने कहा कि पंजाब में जानलेवा नशे के अवैध कारोबार में भारी बढ़ौतरी हो गई। उन्होंने कहा कि रोजाना इस नशे के जाल में फंसे युवाओं की मौत के मामले सामने आ रहे है। आज जिले के किसान कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं सहित अन्य लोगों द्वारा विधायक व मत्री कुलतार संधवा के घर के सामने धरना देकर मांगों को शीघ्र लागू करने हेतु पदाधिकारी के माध्यम से आप सरकार को पुनः मांग पत्र भेजा जा रहा है। किसानों ने कहा क्योंकि इससे पहले 6 सितंबर को भी 17 जिलों के डिप्टी कमिशनरों के माध्यम से यही मांग पत्र भेजा जा चुका है, जिस पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया। किसानों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा केवल चुनिंदा छोटे तस्करों पर कार्रवाई करके खानापूर्ति की जा रही है।