पंजाबः कार बाजार में दो पक्षों में हुई झड़प, गाड़ियों के टूटे शीशे, देखें CCTV

पंजाबः कार बाजार में दो पक्षों में हुई झड़प, गाड़ियों के टूटे शीशे, देखें CCTV

कोटकपूराः पंजाब के कोटकपूरा के मुख्य चौराहे के पास गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ। बता दें कि लेन-देन के विवाद में हथियारों से लैस एक पक्ष ने कार मार्केट पर धावा बोलकर दुकान मालिक की पिटाई कर दी। इस दौरान बताया जा रहा है कि हमलावारों द्वारा खड़ी कारों में भी तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि दो पक्षों में विवाद के दौरान ईंट-पत्थर भी चले। जिस कारण इस घटना में वहां खड़ी कुछ कारों के शीशे टूट गए।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते हीथ थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।पूरी घटना दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

इस मामले में पीड़ित बाबा फरीद कार मार्केट के संचालक प्रीतपाल सिंह ने बताया कि करीब 40-50 लोग बेसबॉल, तेजधार हथियार और पिस्तौल लेकर लैब में घुस गए। इस दौरान हमलावारों ने तोड़फोड़ के साथ-साथ उनके साथ मारपीट की गई। इसके अलावा आरोपी उसके गले से सोने की चेन और करीब 2 लाख की नकदी भी लेकर फरार हो गए।

उधर, ऑटो चालक बलजीत सिंह ने बताया कि इस मारपीट के दौरान उसका ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया। सिविल अस्पताल के डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि मुख्य चौक के पास हुई मारपीट के कारण दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी एमएलआर पुलिस को भेज दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।