पंजाबः वकील के साथ अमानवीय व्यवहार करने के मामले में CIA इंस्पेक्टर और कांस्टेबल सस्पेंड 

पंजाबः वकील के साथ अमानवीय व्यवहार करने के मामले में CIA इंस्पेक्टर और कांस्टेबल सस्पेंड 

फिरोजपुरः मुक्तसर में पुलिस हिरासत में एक वकील के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोपी सीआइए इंचार्ज इंस्पेक्टर रमन कुमार व सीनियर कांस्टेबल हरबंस सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। वकीलों के संघर्ष के दबाव के चलते आखिरकार जिला पुलिस मुखी को इंस्पेक्टर और सीनियर कांस्टेबल को सस्पेंड करना पड़ा है। सस्पेंड किए गए दोनों पुलिस मुलाजिमों की ड्यूटी पुलिस लाइन में लगा दी गई है। साथ ही मामले की जांच अब एसपी मोगा रविंदर सिंह और डीएसपी को सौंप दी गई है।

वकील वरिंदर सिंह संधू व उसके मुवक्किल के साथ हिरासत में अमानवीय व्यवहार के आरोप में सोमवार देर शाम को थाना सदर में एसपी रमनदीप सिंह भुल्लर, सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर रमन कुमार सहित छह पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले में वकीलों की ओर से पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में हड़ताल करने के बाद पुलिस दबाव में आ गई और अपने ही अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करना पड़ा। यह केस स्थानीय अदालत के निर्देशों पर पीड़ित वकील वरिंदर सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है। सस्पेंड किए गए अधिकारी व कर्मचारी के मामले को लेकर गठित एसआईटी जांच करेगी।