पंजाबः हमलावारों ने युवक पर तलवारों और किरच से किया हमला

मोहालीः एयरपोर्ट रोड पर स्थित चीमा बायलर लाइट पॉइंट के तेजधार हथियारों से युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 4 लोगों ने मिलकर युवक पर तलवारों और किरचों से हमला कर दिया। इस हमले में युवक के सिर, बाजू और टांगों पर गहरी चोटें आई है। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसके सिर पर 30 टांके, बाई बाजू और दाएं पैर पर करीब 10 टांके लगाए हैं। घायल युवक की पहचान जगदीप सिंह निवासी गांव छज्जू माजरा के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामले में सुखदीप सिंह निवासी फिरोजपुर, सुखताज सिंह निवासी फिरोजपुर और हरजीत सिंह निवासी छज्जू माजरा के साथ एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पीड़ित जगदीप सिंह ने बताया कि वह बाइक टैक्सी चलाता है। 19 नवंबर को वह चीमा बायलर लाइट पॉइंट के पास सवारी छोड़ने आया था। फिर यहीं पर चाय पीने के लिए रुक गया। आरोपी हरजीत सिंह उससे मिलने के लिए बार-बार फोन कर रहा था। जब उसने यहां पर उसे मिलने के लिए बुलाया तो तीन अन्य लोग के साथ वह वहां पर पहुंचा।
इन दोनों के बीच में पुरानी रंजिश चल रही थी। इस पर इन चारों ने पीड़ित पर हमला कर दिया। पीड़ित ने यह भी बताया कि पिछले दिनों कुछ लोगों ने गांव के एक व्यक्ति पर हमला किया था। इसके बाद गांव वालों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया था। इसमें आरोपी हरजीत सिंह भी शामिल था। उस समय पुलिस ने लिखित में एक समझौता कर दिया था, लेकिन हरजीत सिंह उसी रंजिश को लेकर बदला लेने की कोशिश कर रहा है। उसने गांव के ही कुछ और लोगों को इसी तरह के हमले की धमकी दी है।
