पंजाबः हमलावारों ने CID कर्मी और बेटे पर तेजधार हथियारों से किया हमला

पंजाबः हमलावारों ने CID कर्मी और बेटे पर तेजधार हथियारों से किया हमला

फिरोजपुर : पंजाब में क्राइम की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला जीरा से सामने आया है। जहां बदमाशों द्वारा सीआईडी विभाग में तैनात एक कर्मी और उसके बेटे पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया। इस घटना में सीआईडी कर्मी व उसका बेटा गंभीर घायल हो गए। सीआईडी कर्मी की पहचान गुरशरण सिंह के रूप में हुई है। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की जानकारी देते हुए घायल कर्मी गुरशरण सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह वह बेटे के साथ गांव बस्ती बूटेवाली में डेयरी पर दूध डालने के लिए गए हुए थे।

इस दौरान जब वह दूध लेकर बाइक से घर जा रहे थे कि रास्ते में खड़े अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर बेसबॉल, तलवार व बैट के साथ हमला कर दिया। इस घटना में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सीआईडी कर्मी ने कहा कि 2 दिन पहले भी उनके मोटरसाइकिल में टक्कर मारी गई थी। वहीं घटना संबंधी सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और पीड़ित के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।