फिरोजपुरः पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब के निर्देशानुसार फिरोजपुर पुलिस नशे की रोकथाम के लिए नशे का कारोबार करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत आज जीरा पुलिस ने आधा किलो अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपीडी रणधीर कुमार ने बताया कि सदर जीरा थाने की पुलिस ने 500 ग्राम अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
उनकी पहचान मोहम्मद उबेश अंसारी पुत्र वकील अहमद और मोमिन अली पुत्र केसर अली निवासी मझगवां थाना विशारतगंज जिला बरेली यूपी के रूप में हुई है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि पूछताछ में पता चल सके कि वह अफ़ीम कहां से लाए और उसे आगे कहां बेचने जा रहे