पंजाब : स्कूल से निकाले गए छात्र ने सिक्योरिटी गार्ड पर चलाई गोलियां

बटाला : थाना किला लाल सिंह के अंतर्गत गांव मिर्जाजान (कोट मजल्स) के सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूल में शनिवार दोपहर स्कूल से निकाले गए एक छात्र ने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड पर गोली चला दी। सौभाग्य से स्कूल के सुरक्षा गार्ड बाल-बाल बच गए। गोलीबारी से स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और अफरा-तफरी मच गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना किला लाल सिंह प्रमुख हरमीक सिंह ने बताया कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिर्जाजान में पढ़ने वाले युवक सतिंदरबीर सिंह निवासी उग्रेवाल को करीब 4 महीने पहले स्कूल से निकाल दिया गया था।
कल दोपहर करीब 2 बजे उक्त युवक अपने 2 अन्य साथियों के साथ स्कूल की दीवार फांदकर स्कूल में घुस आया। जिस पर स्कूल के 2 सिक्योरिटी गार्ड सुखजिंदर सिंह निवासी कोहाली और गुरप्रीत सिंह निवासी दामोदर ने उक्त युवक से दीवार पर पैर रखने का कारण पूछा तो सतिंदरबीर सिंह उर्फ छिंदा पुत्र सुखविंदर सिंह उग्रेवाल निवासी ने आकर सुरक्षा गार्डों पर गोली चला दी। भागते समय उसने उन पर तीन और गोलियां चलाईं। सुरक्षा गार्ड बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। इस संबंध में थाना किला लाल सिंह पुलिस द्वारा सतिंदरबीर सिंह उर्फ छिंदा निवासी उगरेवाल और 2 अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
