पंजाब : गौवंश तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : गौवंश तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

कोटकपूरा : सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गोवंश को ले जाकर उन्हें काटने आदि के आरोप में स्थानीय थाना सदर पुलिस ने चार व्यक्तियों को नामजद किया है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई गो रक्षा दल की सूचना पर करते हुए एक वाहन में लाद कर ले जाए जा रहे गोवंश को भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों में से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध में गो रक्षा दल के प्रांतीय महासचिव महंत गरीब दास ने बताया कि उन्हें गुप्ता सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति क्षेत्र में सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं को यहां से वाहन में लाद कर ले जाते हैं और आगे जाकर इन्हें काट देते हैं। जिसके चलते गो रक्षा दल सतर्क हो गया और उन्हें फिर सूचना मिली कि यह लोग नजदीकी गांव ठाड़ा में गोवंश को गाड़ी में लाद रहे हैं। जिसके चलते उनके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया तथा पुलिस को साथ लेकर उक्त व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया गया।

एएसआई अजीत सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा वहां छापेमारी की गई तो कुछ व्यक्ति बेसहारा गोवंश को गाड़ी में लाद रहे थे। पुलिस के पहुंचने पर उनमें से तीन व्यक्ति भागने में सफल हो गए। जबकि एक व्यक्ति को उन्होंने काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि काबू किए गए व्यक्ति की पहचान रूप सिंह पुत्र नछत्तर सिंह वासी ठाड़ा के रूप में हुई है।

जबकि फरार होने वालों में उसका भाई निक्का ज्ञानी, मंगा सिंह पुत्र गुरमेल सिंह तथा उसका पिता गुरमेत सिंह वासी ढैपई शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर कोटकपूरा में दि पंजाब प्रोहिबिशन आफ काऊ स्लाटर एक्ट 1955 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। एएसआई अजीत सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी रूप सिंह से पूछताछ की जा रही है कि वे इन गोवंश को कहां लेकर जाते थे और क्या करते थे। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।