पंजाब: नाबालिग ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेदअबी, माहौल तनावपूर्ण, देखें CCTV

पंजाब: नाबालिग ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेदअबी, माहौल तनावपूर्ण, देखें CCTV

बटाला: पंजाब में बेअदबी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। ताजा घटना बटाला के पास के गांव सदारंग से सामने आया है। जहां आज एक 12-13 साल के बच्चे ने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया, जिसके बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। बेअदबी की यह घटना गुरुद्वारे के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे ने पहले प्रसाद में थूका और बाद में गुरु ग्रंथ साहिब का अंग फाड़ दिया और गुरुद्वारा साहिब से भाग गया। इस घटना के बारे में गुरुद्वारे के ग्रंथी को तब पता चला जब उसने रुमाले के साथ छेड़छाड़ होते देखा। इसकी जानकारी ग्रंथी सिंह ने समिति सदस्यों व ग्रामीणों को दी। इस मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

किसी भी शख्स को गुरुघर के अंदर जा बाहर नहीं आने दिया जा रहा। गांव की पंचायत व लोग थाने पहुंचे हुए हैं। गुरुघर का हेड ग्रंथी भी थाने में बैठा हुआ है। पुलिस की ओर से अभी किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि यह मामला अभी मुकम्मल नहीं हुआ है। पूरा मामला जांच का विषय है। सीसीटीवी जरिए पहचान की जा रही है। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि घटना के बाद बच्चा मौके से भाग गया। जिक्रयोग्य है कि कुछ दिन पहले एक डेरे में ट्रंक में से गुटका साहिब के फटे हुए अंग मिले थे जिसके बाद लोगों ने शख्स की खूब मारपीट की थी। पंजाब में ऐसे मामले बहुत आए हैं लेकिन बच्चे को लेकर यह पहला मामला सामने आया है जो एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।