पंजाब : भूमि और जल संभाल विभाग के कार्यालय में हाईवोल्टेज आने से हुआ धमाका, देखें वीडियो

पंजाब : भूमि और जल संभाल विभाग के कार्यालय में हाईवोल्टेज आने से हुआ धमाका,  देखें वीडियो

पठानकोट : मलिकपुर चौंक स्थित भूमि और जल संभाल विभाग के कार्यालय में अचानक हुए संदिग्ध धमाके में एक कर्मचारी घायल हो गया। घायल कर्मचारी की पहचान गगनदीप मेहरा पुत्र रमेश मेहरा निवासी शाहपुरकंडी के तौर पर हुई। घायल के होठों और सिर पर 5 टाँके लगे हैं। इस घटना सबंधी जानकारी देते हुए केवल कृष्ण भूमि रक्षा अधिकारी और जसपिंदर सिंह भूमि रक्षा अधिकारी ने बताया वह लोग स्टाफ के साथ अपने- अपने कार्यालय में काम में व्यस्त थे कि अचानक धमाका हो गया।

जिससे कार्यालय के शीशे और बिजली के उपकरण जल गए। उन्होंने बताया कि इस धमाके में एक कर्मचारी भी घायल हो गया। उन्होंने बताया कि यह धमाका कार्यालय के ऊपर से गुजरती हाईटेंशन बिजली की लाईन के कार्यालय में लगे पेड़ों के संपर्क में आ जाने के कारण से हुआ है। उन्होंने इस सबंधी पावरग्रिड विभाग को लिखित तौर पर शिकायत कर दी गई है। फिलहाल अभी तक पावरग्रिड विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी यहां नही पहुंचा है ।