मानसी राणा को गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों ने सम्मानित किया

मानसी राणा को गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों ने सम्मानित किया

ऊना/सुशील पंडित : तलमेहड़ा स्कूल की छात्रा मानसी राणा को गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्तर, ब्लाक स्तर,वन विभाग,व एन एस एस टीम सदस्यों द्वारा सम्मानित किया। जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा स्कूल की छात्रा मानसी राणा ने शिक्षा स्तर से लेकर स्काउट एवं गाइड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का बढ़िया प्रदर्शन करके स्कूल क्षेत्र माता पिता गुरूजनों सहित जिला ऊना का नाम चमकाया।

मानसी राणा की इस उपलब्धि पर गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जिलाधीश महोदय राघव शर्मा पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर सहित अन्य प्रसासनिक अधिकारों द्वारा सम्मानित किया गया। बहीं पर उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में भी मानसी राणा को उत्कृष्ट कार्य करने पर एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया।

बहीं पर वन विभाग बंगाणा रेंज अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में मानसी राणा को स्मृति चिन्ह तथा नक़द पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बहीं पर एन एस एस टीम के अध्यक्ष नरदेव सिंह राणा की अध्यक्षता में मानसी राणा को एन एस एस राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मानसी राणा ने गणतंत्र दिवस पर मिली इस उपलब्धि के लिए सभी आलाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।तथा इसका सारा श्रेय अपने स्कूल स्टाफ सदस्यों को दिया।