पूजा अर्चना के बाद बैंक नए भवन में किया शिफ्ट
बददी/सचिन बैंसल: जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की बद्दी शाखा के नए कार्यालय का दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने पूजा अर्चना करने के बाद शुभारंभ किया गया। बैंक की शाखा कार्यालय काफी छोटा था जिससे यहां पर आने वाले उपभोक्ताओं की काफी परेशानी हो रही थी।
जोगिंद्रा बैंक के चैयरमेन योगेश कुमार भरतिया ने कहा कि बद्दी में बैंक के उपभोक्ता लगातार बढ़ रहे थे। जो पहले से बैंक का कार्यालय था वह काफी छोटा था। सबसे अधिक परेशानी उपभोक्ताओं की पार्किंग की होती थी। पुराना कार्यालय सडक़ के साथ होने से गाड़ी होते ही जाम लग जाता था। इसलिए उपभोक्ताओं की काफी दूर गाड़ी खड़ी करके पैदल ही बैंक तक आना पड़ता था।
इस मौके पर बैंक के प्रंबध निदेशक एलआर वर्मा, वाईस चैयरमैन यशपाल ठाकुर, निदेशक संजीव कौशल, खजूरा सिंह सैणी, मोहन लाल, बुधराम ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष विजय ठाकुर, राज कुमार नेगी, सहायक महाप्रंबधक कुलदीप सिंह, बद्दी शाखा के प्रंबधक जसविंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डीआर चंदेल, पूर्व नप अध्यक्ष नरेंद्र सिंह दीपा, नप अध्यक्ष जस्सी चौधरी, नगर व्यापार मंडल वर्धमान के प्रधान जसवंत राय, विकास जमवाल समेत बैंक के ग्राहक भी उपस्थित रहे।