कपूरथला: गैस लीक होने से कई लोग हुए बेहोश

कपूरथला:  गैस लीक होने से कई लोग हुए बेहोश

कपूरथला : लुधियाना में सुबह गैस लीक हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद देर शाम कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी रोड स्थित गांव भाणोलंगा मे सुरजीत कोल्ड स्टोरेज में गैस लीक से गांववासियों को सांस लेने में मुश्किल होने लगी। गांववासियों का कहना है कि गैस लीक होने से करीब गांव के 8 लोग बेहोश हो गए, जिन्हें अपने तौर पर प्राथमिक इलाज देकर दूसरे गांव में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं, देर रात गांव के युवक निशान सिंह को सिविल अस्पताल में लाया गया, जिसे गैस चढ़ने से उल्टियां और चक्कर आ रहे थे।

हादसे के बाद गांववासी गांव छोड़कर दूसरे गांव में शिफ्ट होना शुरू हो गए। आलू कोल्ड स्टोरेज के मालिक हरजिंदर सिंह निवासी नवाब कपूर सिंह नगर कपूरथला ने जब इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो लोगों ने पुलिस चौकी में फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी के इंचार्ज ने जिला प्रशासन को सूचित किया तो प्रशासन ने सिविल अस्पताल प्रबंधन को प्रबंध करने के लिए कहा। घटनास्थल पर एसडीएम लाल विश्वास, डीएसपी सबडिवीजन मनिंदरपाल सिह, नायब तहसीलदार राजीव खोसला टीम के साथ पहुंच गए। मौके पर एबुलेंस की 6 गाड़ियां भेजी गईं। प्रशासन के मुताबिक समय रहते गांव भाणोलंगा और कड़ाल खुर्द के लोगों को साथ लगते दूसरे गांव नानो मलियां में शिफ्ट कर दिया है।

कोल्ड स्टोर मालिक हरजिंदर सिंह से बात की तो उसने कहा कि शाम 7 बजे उसे सूचना मिली थी कि कोल्ड स्टोर में गैस लीक हो गई है। वहीं, एसडीएम लाल विश्वास का कहना है कि कोल्ड स्टोर में जो गैस लीक हुई है, वो अमोनिया गैस थी लेकिन गैस की मात्रा अधिक होनेे के कारण आसपास के गांव में फैल गई, इससे लोगों कों सांस लेने में दिक्कत हुई। फिलहाल स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया है। कड़ाल कलां के पूर्व सरपंच जसपाल सिंह बाजवा ने बताया कि कोल्ड स्टोर के मालिक ने हादसे पर ध्यान नहीं दिया।