जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदातों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं ताजा मामला दशमेश नगर से सामने आया है। जहां दिन दहाड़े चोरों ने घटना को अंजाम दिया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि आज सुबह 12 बजे के करीब चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। विजय कुमार ने कहा कि वह काम पर गए हुए थे। इस दौरान उन्हें बच्चे का पड़ोसी के नंबर फोन आया और घर पर लगे ताले टूटने के बारे में उसने जानकारी दी।
इस दौरान विजय ने बताया कि चोर उनके घर से सिलेंडर, 7 से 8 हजार की नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए। वहीं विजय ने पुलिस की कार्रगुजारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को घटना की जानकारी दिए काफी समय हो गया, लेकिन कोई भी पुलिस कर्मी मौके पर जायजा लेने के लिए नहीं पहुंचा है। बता देंकि इससे पहले दशमेश नगर में देर रात को ऑटो चालक को भी चोरों ने लूटने की कोशिश की थी। लेकिन उस दौरान चोर बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए। उक्त चोरों के बाइक पर कोई नबंर प्लेट नहीं लगी हुई थी।