जालंधर, ENS: किशनपुरा में रिकवरी एजेंट को लोगों ने काबू किया है। दरअसल, किशनपुरा में एक घर में रिकवरी करने के लिए गए एजेंट पर परिजनों ने गाली-गालौच करने और हाथापाई करने के आरोप लगाए है। जिसके बाद परिवार ने उक्त व्यक्ति को काबू कर लिया। प्रीति ने बताया कि उसका लेडिज लोन हुआ था। किश्त लेट हो जाती है। इस मामले को लेकर उक्त एजेंट के अधिकारी से बात भी हो चुकी है। वहीं आज यह एजेंट उनके पास आया और उससे गाली गालौच करने लगा। इस दौरान उक्त एजेंट ने उस पर किट और एक लाख रुपए चोरी करने के आरोप लगाए। प्रीति ने कहा कि उसके घर में कोई भी नहीं था लेकिन उक्त एजेंट द्वारा गलत व्यवहार किया गया।
वहीं इस मामले को लेकर लोन के दफ्तर में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी एजेंट को उनके घर नहीं भेजा गया है। ऐसे में परिवार ने आरोप अगर उक्त लोन दफ्तर के अधिकारियों ने इस एजेंट को नहीं भेजा है तो यह कहां से आकर उनके साथ गलत व्यवहार कर रहा है। जबकि दूसरी ओर उक्त एजेंट जतिन ने कहा कि उसे जसविंदर मेडम ने रिकवरी के लिए भेजा है। उक्त एजेंट का कहना है कि उसने कोई गाली गालौच नहीं की है और ना ही कोई गलत व्यवहार किया है। उक्त एजेंट ने कहाकि परिवार के द्वारा उसके साथ बदतमीजी करते हुए तलवार निकाल ली गई।