चढ़तगढ में  मनाया जाएगा मानवाधिकार दिवस

चढ़तगढ में  मनाया जाएगा मानवाधिकार दिवस
एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर होंगे मुख्य अतिथि 
ऊना/सुशील पंडित: विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जन चेतना समारोह का आयोजन आश्रय पुरोधा केंद्र चढ़तगढ़ में 10 दिसंबर को मनाया जाएगा। यह जानकारी मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश  एरी ने दी । उन्होंने बताया कि मानवाधिकार  सरंक्षण प्रकोष्ठ एवम कल्याण परिसंघ द्वारा जिला स्तरीय मानवाधिकार दिवस का जन चेतना समारोह 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा। समारोह में एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर मुख्य अतिथि होंगे।ओर मंगत राम एरी समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समाजसेवी आभा बतरा व अतुल दधिच अनिल वशिठ मुख्य तौर से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया की बर्ष 2006 से जिला मानवा धिकार संघ आमजन की सेवा में तत्पर है। समाज के अनेकों मामला का निपटारा अब तक किया गया है। बर्ष 2010 में संस्था ने विशेष बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए आश्रय संस्थान देहला में खोला है। जिसमे मौजूदा समय में 83 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं। बही गांव चढ़तगढ़ में आश्रय पुरोधा का निर्माण किया गया है व विकास कार्य निर्माण कार्य प्रगति पर है जो कि वरिष्ठ नागरिक, घायलों, लावरिसो व असहाय लोगों का सहारा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व जन सहयोग से निष्काम कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है।