ऊना में हर्षोउल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस

ऊना में हर्षोउल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया ध्वजारोहण

ऊना/ सुशील पंडित : जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने तिरंगा फहराया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। उप-मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए गौरव का प्रतीक है। 26 जनवरी, 1950 को हमारे देश ने संविधान को अपनाया और भारत सही अर्थों में गणतंत्र बना। लोकतंत्र की शक्ति संविधान मंे ही निहित है।

उन्होंने कहा कि इस दिन सम्पूर्ण राष्ट्र उन वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है। परमवीर चक्र हासिल करने में भी राज्य किसी से पीछे नहीं हैं। प्रदेश के युवा, सैन्य बलों में सेवा को अपनी शान मानते हैं।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य की जनता से किए गए वायदों के अनुरूप दृढ़ता से प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस नीति की नीति अपनाई है। जनता को दी गई 10 गारन्टियों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों से किए गए सबसे बड़े ओपीएस वायदे को पूरा कर दिया है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 101 करोड़ रूपये का मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष स्थापित कर एक नई पहल की है। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भी सरकार वचनबद्ध है और इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पौंग डैम, भभौर साहिब या कुटलैहड़ क्षेत्र के तहत पानी के संसाधनों से जिले में सिंचाई सुविधा प्रदान करने की योजना तैयार की जा रही है।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि बीत क्षेत्र सिंचाई योजना-2 के तहत 75 करोड़ की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि ऊना में लगभग 75 करोड़ रूपये की लागत से पार्किंग एवं मॉल स्थापित करने की योजना संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ते हुए 150 इलैक्ट्रिकल बसों को शीघ्र ही हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया जाएगा। युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के नई परमिट प्रणाली बनाई जाएगी जिसके तहत युवाओं को निजी बसों के परिचालन का अवसर मिलेगा। ऊना के रामपुर में एचआरटीसी वर्कशॉप, टायर रिटेªडिंग, चालक प्रशिक्षण केंद्र एवं इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेंशन बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंदिरों के विकास के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। ऊना जिला के प्रमुख धार्मिक स्थल माता श्री चिंतपूर्णी जी के मंदिर परिसर को भव्यता प्रदान कर नए मास्टर प्लान के तहत कार्य किया जाएगा।समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा देश-भक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। स्वास्थ्य, डीआरडीए, कृषि, बागवानी, महिला एवं बाल विकास तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां भी निकाली गईं।

इससे पहले, उप-मुख्यमंत्री ने नगर परिषद पार्क स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर विधायक सतपाल सिंह सत्ती, चैतन्य शर्मा, सुदर्शन बबलू, देवेंद्र भुट्टो, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, उपायुक्त राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर, वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति और भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

ये किए सम्मानित

इस मौके पर प्रवीण कुमारी पत्नि स्वर्गीय राजेश कुमार वन रक्षक, भरतभूषण स्वास्थ्य विभाग, तलमेहड़ा से मानसी राणा, जिला में 10वीं कक्षा में सर्वोच्च रैंक हासिल करने वाली सिया ठाकुर, आंचल ठाकुर, प्रियानी, श्रेयसी, अर्पिता राणा, कीर्ति राणा, हर्षिका, एलोना, शाश्विता, रूद्रा जयप्रिया, भवनीत कौर, 12वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली तमन्ना शर्मा, प्रिया देवी, अर्षदीप कौर, अंशिका, कोमलप्रीत कौर, सेंजल, वंशिका चौधरी, तान्या जसवाल, तनिषा भारद्वाज, अंकिता गुलेरिया व हर्षदीप कौर को सम्मानित किया गया।

मेरी गांव की बेटी मेरी शान के तहत सागरिका, पूर्वांशीं, तनवीं, सिमरन व पार्वती शर्मा को सम्मानित किया गया। रेड क्रॉस सोसाईटी से सुरेंद्र ठाकुर, पुलिस विभाग से इंसपेक्टर संजीव कुमार, एएसआई राजू राम, हैडकांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल राजीव कुमार, लेडी कांस्टेबल डिम्पल, होमगार्ड से संजीव सिंह, शिक्षा विभाग से चमन लाल शास्त्री, स्वास्थ्य विभाग से डॉ संजय मनकोटिया, डॉ राजीव गर्ग, डॉ रमन कुमार संदल, डॉ अजय कुमार अत्री, डॉ रवि कुमार शर्मा, कृष्ण गोपाल, पुष्प ज्योति व दिनेश सिंह बनियाल, मार्च पास्ट के लिए पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाईड व होम गार्ड बैंड की टुकड़ियों को सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए आश्रय विशेष विद्यालय देहलां, रावमापा भटोली, सीडीपीओ कार्यालय ऊना की आंगनबाडी वर्कर, डीआरडीए, हंस वाहिनी कला मंच कोटला कलां तथा रावमापा छात्रा ऊना को भी सम्मानित किया गया। युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नवज्योति यूथ बेल्फेयर सोसाईटी संतोषगढ़ को प्रथम पुरस्कार, अम्बेदकर युवा क्लब धुसाड़ा को द्वितीय तथा शहीद भगत सिंह क्लब अम्बोटा को तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।