जालंधर रोड़ पर दुकानें गिराने के मामले में भाजपा नेता सहित 5 पर केस दर्ज, 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधर रोड़ पर दुकानें गिराने के मामले में भाजपा नेता सहित 5 पर केस दर्ज, 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

गुरदासपुरः बटाला से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बटाला में जालंधर रोड़ पर दुकानें गिराने के मामले में भाजपा नेता सहित 5 पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य लोग फरार बताए जा रहे है। दरअसल, बताया जा रहा है कि दुकानें गिराने के मामले में भाजपा के सीनियर नेता बलदेव सुरी सहित 5 खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त दुकानों को लेकर दोनों पक्षों का कोर्ट में केस चल रहा है और इस मामले को लेकर कोर्ट ने स्टे लगाई हुई है। इन दुकानों के खिलाफ एक पक्ष के बटाला भाजपा नेता बलदेव सूरी समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिनमें 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य 3 लोग फरार बताए जा रहे हैं। दुकानों के किराएदारों का कहना है कि जिस जगह पर दुकानें बनी हैं वह जगह शमालाट की है और इन दुकानों की किराया सूची उनके पास है और इन दुकानों का मामला कोर्ट में चल रहा है। माननीय अदालत ने इन दुकानों पर स्टे लगाया हुआ है।

उनका कहना है कि आज दूसरा पक्ष, जिसमें बटाला भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं, कुछ लोगों के साथ सुबह-सुबह जेसीबी लेकर आए और दुकानों को ध्वस्त कर दिया, जो अदालत के आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है। वहीं, डीएसपी सिटी बटाला पुलिस ललित कुमार ने बताया कि बटाला भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव सूरी समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 2 लोगों को जेसीबी मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि बलदेव सुरी सहित 3 लोग फरार चल रहे है। उन्होंने बताया कि बलदेव सुरी पर इस मामले को लेकर पहले भी केस दर्ज है।