क्रिकेट इतिहास में बड़ा उलटफेर, विश्वकप से बाहर हुई 2 बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम

क्रिकेट इतिहास में बड़ा उलटफेर, विश्वकप से बाहर हुई 2 बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम

नई दिल्ली : भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। लेकिन क्रिकेट की बड़ी खबर यह है कि इस टूर्नामेंट से दो बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम वेस्टइंडीज बाहर हो गई है। क्रिकेट इतिहास की ये अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर है। इससे पहले आज तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ है जब कोई वर्ल्ड चौंपियन टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हो। बता दें कि साल 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप को वेस्टइंडीज ने जीता था। उसके बाद उन्होंने एक भी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब तो नहीं जीता है, लेकिन ऐसा पहली बार है जब वह वर्ल्ड कप खेले बिना ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
दरअसल वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर में मुकाबला खेला गया। वेस्टइंडीज की टीम के लिए ये करो या मरो वाले मैच की तरह था। लेकिन इस मैच में स्कॉटलैंड ने उन्हें 8 विकेट से हरा दिया। स्कॉटलैंड से मिली हार के बाद उनकी टीम टॉप 2 की रेस से बाहर हो चुकी है। वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्हें क्वालीफायर में टॉप 2 में अपनी जगह बनानी थी।