जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में एक्साइज विभाग की टीम द्वारा एक घर में दबिश देने का मामला सामने आया है। विभाग की इस कार्रवाई से इलाका निवासियों में हड़कंप मच गया। ये कार्रवाई ईटीओ जसमीत सिंह की अगुवाई में की गई है। जानकारी देते हुए ईटीओ जसप्रीत सिंह ने बताया कि राजू चौहान के घर पर कार्रवाई करने टीम पहुंची थी, लेकिन जांच के दौरान घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी थी। टीम द्वारा इलाके के मुखिया की अगुवाई में घर का ताला तोड़कर सर्च अभियान चलाया। जिसके बाद अब दोबारा घर पर ताला लगाया गया और चाबी विभाग की टीम अपने साथ ले गई।
अधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां पर अवैध शराब की बिक्री होती है। जिसके आधार पर उनकी टीम आज घर में जांच करने पहुंची थी। विभाग की टीम ने बताया कि घर की आड़ में यहां दुकानें बनी हुई है। ईटीओ ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि राजू के खिलाफ पहले भी शराब तस्करी के कई मामलें दर्ज है।