नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर पोलैंड के रुख पर आपत्ति जताई है। दिल्ली में पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोर्स्की के साथ बैठक के दौरान जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर उन्हें घेरा है। उन्होंने कहा कि – पोलैंड को आतंकवाद के मुद्दे पर जीरो टालरेंस अपनानी चाहिए। विदेश मंत्री ने यूक्रेन युद्ध और रुसी तेल पर टैरिफ मुद्दे पर भारत को निशाना बनाए जाने को अनुचित और अन्यायपूर्ण बताया है। इस दौरान विदेश मंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि आतंकवाद के प्रति किसी भी तरह की नरमी स्वीकार नहीं है। उन्होंने पोलैंड के विदेश मंत्री के सामने ही कहा कि पोलैंड के आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पोलैंड से कहा है कि भारत के पड़ोस में एक्टिव आतंकी ढांचे को किसी भी तरह से बढ़ावा नहीं देना चाहिए।
कश्मीर मुद्दे पर दिया था पोलैंड-पाकिस्तान ने संयुक्त बयान
पिछले साल अक्टूबर में पोलैंड के विदेश मंत्री इस्लामाबाद में गए थे। इस दौरान पाकिस्तान के साथ जारी संयुक्त बयान में कश्मीर का भी उल्लेख किया था। बयान में यह बोला गया था कि पोलिश पक्ष में यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर जानकारी दी है वहीं पाकिस्तानी पक्ष ने जम्मू-कश्मीर विवाद पर अपना पक्ष भी रखा था। दोनों पक्षों ने अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्दांतों का पूर्ण सम्मान करते हुए सभी संघर्षों का शांतिपुर्ण समाधान ढूंढने की जरुरत पर जोर दिया था।
Today’s meeting with DPM & FM @sikorskiradek of Poland provided an opportunity for an open conversation on our bilateral ties and global developments.
Discussed advancing our economic, technology, defence, mining, P2P and multilateral cooperation. Appreciate Poland’s support… pic.twitter.com/tW889ULcUo
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 19, 2026
भारत ने इसे अपने अंदरुनी मामलों में हस्तक्षेप के तौर पर देखा और इसकी निंदा भी की थी। अब विदेश मंत्री ने पोलैंड के विदेश मंत्री के सामने यह मुद्दा उठाया है। बैठक की शुरुआत में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूक्रेन युद्द और रुसी तेल आयात को लेकर अब पश्चिमी देशों की आलोचना भी की है। उन्होंने सवाल उठाए और कहा कि – ‘मैं बार-बार यह कहता रहता हूं कि भारत को सेलेक्टिव तरीके से निशाना बनाना सही नहीं है और आज फिर मैं यही बात दोहरा रहा हूं’।
पोलैंड के विदेश मंत्री ने दिया जवाब
पाकिस्तान के सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाए जाने के बाद पोलैंड के विदेश मंत्री भारत के रुख का समर्थन करते दिखे। विदेश मंत्री एस.जयशंकर की बातों से सहमति जताते हुए पोलैंड के विदेश मंत्री ने कहा कि वो सीमा पर आतंकवाद का मुकाबला करने की जरुरत से पूरी तरह से सहमत हैं।
दिल्ली में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान जयशंकर से यह साफ तौर पर पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पर आतंकवाद का मुद्दा उठाया है। इसका जवाब देते हुए पोलैंड के विदेश मंत्री ने कहा कि – हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की जरुरत पर आपसे बिल्कुल सहमत हैं।