पंचकूला: शहर से एक अनोखा वीडियो सामने आया है। तेंदुए का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले कुछ समय पंचकूला में तेंदुआ घुस गया था जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया था। अब ऐसा ही एक ओर वीडियो सामने आया है।
Haryana मे तेंदुए ने किया कुत्ते पर हम-ला, लोगों में फैली दह-शत#ENCOUNTERNEWS #NEWSUPDATES #LATESTNEWS #HARYANAUPDATES pic.twitter.com/FdSdILlFSf
— Encounter India (@Encounter_India) January 19, 2026
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुए ने कुत्ते पर हमला कर दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आस-पास के लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है हालांकि अभी इस मामले में पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी कैंट एरिया के पास तेंदुए ने कुत्ते पर हमला किया है और उसे दबोचकर भागा है। जानकारी में सामने आया था कि सुबह 4 बजे के करीब हॉस्पिटल MT एरिया के नजदीक तेंदुए की मूवमेंट देखी गई थी। वह अचानक रेलवे ट्रैक साइड एरिया से आया और फिर एक कुत्ते पर हमला किया और इसके बाद उस कुत्ते को उठाकर उसी तरफ वापस भाग गया।
इससे पहले भी ओल्ड स्टेशन वर्कशॉप लोकेशन के पास रात 9:15 बजे के करीब तेंदुए के देखे जाने की खबर मिली थी। जबकि इससे पहले शिवालिक बर्ड सैंक्चुअरी और चीता हेलीकॉप्टर डिस्प्ले के पास तेंदुआ देखा गया था।